प्रोफेसर्स क्वाटर्स
यूनिवर्सिटी क्वाटर्स रोड
नवरंगपुरा
अहमदाबाद–380006
*******************
फूल फूल है
मौसम मौसम है
तुम तुम हो।
नदी हँसी थी
घरौंदा बनाने पे
मेरे तुम्हारे।
पावस रात
पिकनिक मनाते
नाचें जुगनू।
चलता कहाँ
प्रत्येक कदम पे
नाम लिखा था।
खातीं पछाड़
तट की चट्टानों पे
किसका शोक?
कौन–सा राग
टीन की छत पर
बजाती वर्ष।
बातें करतीं
हरियाले लान पे
पड़ी कुर्सियाँ।
No comments:
Post a Comment